Stop worrying about Petrol-Diesel, install CNG Kit in scooter

Petrol-Diesel का चिंता छोडों, स्कूटर में लगाए CNG Kit, जाने डिटेल्स

CNG Kit Install: जैसा कि आप जानते हैं कि, लगातार देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होती जा रही है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियां जिन लोगों के पास है, उन्होंने इनका इस्तेमाल करना कम कर दिया है,

क्योंकि वह इतना महंगा डीजल या पेट्रोल गाड़ी में नहीं डलवा सकते हैं और अब बहुत से लोग पेट्रोल और डीजल की गाड़ी की जगह पर सीएनजी गाड़ियों की खरीदारी करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

आपने भी अपने आसपास के इलाके में सीएनजी से चलने वाली गाड़ी और बसो के बारे में अवश्य ही सुना होगा और इन्हें देखा भी होगा, परंतु क्या आप जानते हैं कि, दो पहिया गाड़ी को भी सीएनजी से चलाया जा सकता है।

Stop worrying about Petrol-Diesel, install CNG Kit in scooter
Stop worrying about Petrol-Diesel, install CNG Kit in scooter

CNG स्कूटर लॉन्च

जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। देश के कई शहरों में अब सीएनजी वाले स्कूटर भी मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं। ऐसे मे आपके मन में यह क्वेश्चन भी पैदा हो रहा होगा कि अब तक किसी कंपनी ने सीएनजी टू व्हीलर लॉन्च नहीं किया है तो आखिर यह मार्केट में कैसे चल रहे हैं।

हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि, आप अपने स्कूटर में CNG Kit लगवा करवा कर उसे सीएनजी से चलने वाला स्कूटर बना सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि, फिलहाल के समय में पेट्रोल की कीमत 107 रुपए के आसपास में चल रही है और डीजल की कीमत भी ₹94 के आसपास में चल रही है।

कितना पड़ेगा खर्च

वहीं एक्टिवा, जुपिटर जैसे स्कूटर का माइलेज फिलहाल के समय में 40 किलोमीटर से लेकर के 45 किलोमीटर के आसपास में है। ऐसे में इन्हें चलाना महंगा साबित हो रहा है। इसलिए अब कई कंपनियां स्कूटर के लिए सरलता से फिट होने वाले CNG किट का निर्माण कर रही है। यदि आप अपने स्कूटर में CNG फिट लगवा लेते हैं, तो स्कूटर को चलाने का खर्च सिर्फ 70 पैसा प्रति किलोमीटर ही आएगा। चलिए जानते हैं कि, कैसे स्कूटर में सीएनजी किट लगाया जा सकता है।

स्कूटर में लगवा लें सीएनजी किट

आप आसानी से अपने होंडा एक्टिवा, टीवीएस जूपिटर, हीरो माएस्ट्रो, सुजुकी एक्सेस या किसी अन्य स्कूटर में सीएनजी किट लगवा सकते हैं। बताना चाहते हैं कि, बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो टू व्हीलर के लिए सीएनजी किट का निर्माण कर रही हैं।

CNG Kit लगवाने में 18000 रुपए का खर्चा आ सकता है तथा सीएनजी किट लगवाने में तकरीबन 4 घंटे का समय लग सकता है, परंतु खास बात यह है कि, इसे पेट्रोल से भी चलाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी एक स्विच लगाती है, जिससे आप अपने स्कूटर को सीएनजी मोड़ से पेट्रोल मोड में और पेट्रोल मोड़ से सीएनजी मोड में कर सकते हैं। कंपनी के द्वारा 1.2 किलोग्राम की कैपेसिटी वाले सीएनजी किट को फिट किया जाएगा

इन्हें भी पढ़ें:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *