Post Office की यह स्कीम हर महीने देगा सैलरी, जानिए डिटेल्स
Post Office Monthly Income Scheme: आज मैं आपके लिए एक ऐसे स्कीम के बारे में बताने वाले है जिससे मदद से आप हर महीने मंथली इंकम कर सकते है इस स्कीम से आप अपने बुढ़ापे समय में मंथली इंकम करके अच्छा जिंदगी बीता सकते है, तो चलिए इस स्कीम के बारें में बात करते है
क्या है स्कीम
इस स्कीम का नाम Post Office Monthly Income Scheme है इस स्कीम के तहर आपको हर महीने 3,083 रुपया सैलरी के रूप में दिया जा सकता है, इसके लिए आपको इस स्कीम के तहद Post Office में 5,00,000 रुपये का धन राशि को जमा करना होगा तब जानकार इस पोस्ट ऑफिस मंथली इंकम स्कीम का फायदा उठा सकते है। इस स्कीम पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपके धन राशि पर 7.4 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाएगा।
आपके जमा किए गए रुपया पर हर तीन महीने पर आपके धन राशि का ब्याज का भुगतान किया जाएगा। इस स्कीम के तहद सिंगल आदमी यानि अकेला अकाउंट होल्डर सिर्फ 5 लाख तक का धन राशि को इस स्कीम में लगा सकते है।
Post Office Scheme | Official Link |
स्कीम के तहद सालाना ब्याज क्या होगा
इस स्कीम में सिंगल अकाउंट होल्डर पैसा को इन्वेस्ट करता है तो उसको सालाना ब्याज के तौर पर 36,996 रुपया का भुगतान किया जाएगा। अगर इसे महीने के हिसाब से देखा जाए तो हर महीने इस स्कीम से 3,083 रुपया सैलरी के रूप में अर्न कर सकता है।
5,00,000 से ज्यादा का इनवेस्टमेंट
इस स्कीम में सिर्फ सिंगल अकाउंट होल्डर ही पैसा नहीं लगा सकता है, इसके अलावा डबल अकाउंट होल्डर भी इस स्कीम में पैसा इन्वेस्ट कर सकता है, डबल अकाउंट होल्डर यानि जॉइन्ट खाता धारक व्यक्ति के लिए अधिकतम धन राशि 15 लाख तक हो सकता है।
ये रहे रिटर्न का नियम
पोस्ट ऑफिस मैच्योरिटी पांच साल के लिए होती है, लेकिन इसे पहले भी बंद किया जा सकता है। आप पैसा जमा करने की तारीख से एक साल पूरा होने के बाद ही पैसा निकाल सकते हैं। अगर आप एक साल से तीन साल के बीच मैच्योरिटी से पैसा निकालते हैं, तो जमा पैसे का 2 फीसदी काटकर वापस कर दिया जाएगा। और अगर आप खाता खोलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालते हैं, तो आपकी जमा पैसे का 1 फीसदी की कटौती करके वापस कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:
- CBSE Scholarship 2023: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की आवेदन तिथि बढाई गई, जाने नई तिथि
- PhD Entrance Test Admit Card 2023: जारी हुआ प्रवेश पत्र, ऐसे करे डाउनलोड
- IIM Placement: MBA करने वाले जरूर देखें, जानिए डिटेल्स
- CBSE Date Sheet 2024: सीबीएसई की परीक्षा 15 फ़रवरी से होने वाला है, जानिए डिटेल्स
- 2000 के नोट पर आया RBI का बड़ा अपडेट, जाने डिटेल्स