Invest in this LIC plan

LIC Annuity plan: इस LIC के प्लान में करें निवेश, जिंदगी भर मिलेगा पेंशन

LIC Annuity plan: देखिए सरकारी जॉब में काम करने वाले व्यक्ति जब नौकरी से रिटायर लेते है तो उनको मोटी रकम दिया जाता है, लेकिन अगर आप प्राइवेट जॉब में काम करते है और अपने बुढ़ापे के लिए पैसे को लेकर चिंतित है तो आपके लिए चिंता का कोई बात नहीं है क्योंकि आज में ऐसे LIC के स्कीम के बारें में बताने वाले है जिसको अप्लाइ करने से आप अपने बुढ़ापे में 12,388 रुपये तक का पेंशन के रूप में ले सकते है।

अगर आप 42 साल के उम्र में 30 लाख रुपये का एन्यूटी कराए है तो आपके पेंशन के रूप में 12,388 रुपये तक का हर महीने पेंशन दिया जाएगा। देखिए उम्र बढ़ने के साथ साथ आपके जमा रुपये पर पेंशन का रकम घटते चला जाता है। सबसे बढ़ी खास बात यह है की आप अपने जमा रुपये पर लोन भी ले सकते है। आइए इसके बारें में विस्तार से जानते है-

Invest in this LIC plan

ये रही महत्वपूर्ण जानकारी

हम जिस प्लान के बारें में बात कर रहे है उसका नाम इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, यह प्लान भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा लॉन्च लिया गया है, इस प्लान का खास बात यह है की आपकी उम्र सिर्फ 40 साल का होगा तो ही इस प्लान से आप लाभ उठाना शुरू कर देंगे बाकी और प्लान के तहद उम्र सीमा ज्यादातर 60 वर्ष का होता है। इस LIC प्लान में दो तरह से जॉइन कर सकते है। पहला सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइन्ट लाइफ के तहद इस प्लान में जॉइन हो सकते है।

सिंगल लाइफ योजना

अगर आप सिंगल लाइफ में जॉइन करते है तो आपको जिंदगी भर के लिए पेंशन दिया जाएगा और भगवान ना करे किसी कारण से आपकी मौत हो जाती है तो आपके डिटेल्स में जो नॉमिनी होगा उसको ही पैसा दे दिया जाएगा। अब जानते है की जॉइन लाइफ वाले के बारें में

जॉइन्ट लाइफ योजना

अगर आपकी शादी हो गई है तो आपके जॉइन्ट लाइफ योजना में जाना काफी बेहतर होगा, क्योंकि इस योजना में पॉलिसीधारक की मौत के बाद उनके पत्नी को पेंशन का राशि दिया जाता है। इस योजना के लिए आपकी उम्र सीमा कम से कम 40 और 80 साल के बीच होना चाहिए।

पेंशन संबधित जानकारी

इस पॉलिसी की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की पॉलिसी को लेने के बाद से ही पेंशन मिलन शुरू हो जाता है। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आप अकेले या पति – पत्नी साथ में मिलकर भी ले सकते है, पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने बाद भी आप अपने पॉलिसी को सरेंडर कर सकते है। उसके बाद आपको 1000 रुपये तक का मासिक पेंशन मिलन शुरू हो जाएगा।

इस हिसाब से आप साल के 12 हजार तक का पेंशन ले सकते है, यह बात आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप इस पैसे को साल में, महीने में, तिमाही में, या फिर वार्षिक के हिसाब से लेना चाहते है। आपको पेंशन कैसे लेना है यह पूर्ण आपके ऊपर डिपेंड करता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *