Rajasthan Cooperative Bank Recruitment 2023

RCBR बैंक में 635 पदों की बहाली, 94,900 रुपये तक का वेतन, जानिए डिटेल्स

Rajasthan Cooperative Bank Recruitment 2023 (RCBR): अगर आप किसी जॉब की तलाश में है तो यह काफी अच्छा खबर हो सकता है, क्योंकि राजस्थान से बैंक में 635 पदों की कुल बहाली सामने आ रही है। इस जॉब की भर्ती की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हुई है और 17 नंबर तक चलेगी, इसके अंदर आप जॉब के लिए अप्लाइ कर सकते है।

अप्लाइ करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर कर सकते है। तो चलिए इसके बारें में विस्तार से जानते है

Rajasthan Cooperative Bank Recruitment 2023

जॉब से संबंधित कुछ डिटेल्स

यह जॉब राजस्थान के तरफ से निकली गई है, इस जॉब को Rajasthan Cooperative Bank (RCBR) के ओर से भर्ती के लिए निकाल गया है। अगर आप बैंक में तैयारी करने का सोच रहे है तो यह जॉब आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है। इस जॉब में अलग अलग पोस्ट के कुल 635 पदों के लिए भर्ती निकली गई है।

जैसे मैनेजर, सीनियर मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर और बैंकिंग असिस्टेंट पदों के लिए बहाली निकली गई है। इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

RCRBआवेदन की महत्वपूर्ण तिथि

RCRB बैंक की बहाली की शुरुआत 18 अक्टूबर से शुरू हो गई है, जो उम्मीदवार बैंक सेक्टर में जाना चाहते है ओ इस आवेदन को 17 नंबर 2023 से पहले तक भर दे। इस जॉब में अलग अलग पदों के लिए भर्ती निकली गई है।

कितने पदों की होगी बहाली

RCRB बैंक के तरफ से निकली गई बहाली कुल 635 पदों की होने वाली है, इन पदों को अलग अलग 4 विभागों में बाटा गया है जो इस प्रकार है

सीनियर मैनेजर1 पद
मैनेजर89 पद
कंप्यूटर प्रोग्रामर5 पद
बैंकिंग असिस्टेंट540 पद
Rajasthan Cooperative Bank Recruitment 2023 (RCBR)

RCBR बैंक की शैक्षणिक योग्यता

आपके पद से जो विभाग मिलता है उस सब के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता है। अगर आप ITI सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कर चुके है तो उम्मीदवार अपने रिलेटेड जॉब में आवेदन कर सकते है। इसके अलावा कंप्युटर से संबधित जॉब के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्युटर डिग्री में स्नातक या मास्टर डिग्री वाले स्टूडेंट इस जॉब के लिए एलिजबल है।

RCBR बैंक की उम्र सीमा

इस जॉब के लिए उम्र सीमा अलग अलग पोस्ट के लिए अगल उम्र निर्धारित है। इस बैंक भर्ती की उम्र सीमा 18 से लेकर 40 वर्ष तक के बीच का है। उम्र से संबधित अधिक जानकारी के लिए इसके नोटफकैशन को देख सकते है।

RCBR बैंक की सैलरी

सीनियर मैनेजर43830-94900 रुपये
कंप्यूटर प्रोग्रामर34090-87370 रुपये
मैनेजर34090-87370 रुपये
बैंकिंग असिस्टेंट17070-80230 रुपये
असिस्टेंट, फिटर, ऑपरेटर5200-20200 रुपये
अकाउंटेंट ऑफिसर, प्रोग्रामर15600-39100 रुपये
जूनियर अकाउंटेंट9300-34800 रुपये

RCBR की आवेदन शुल्क

SC उम्मीदवार400 रुपये
ST उम्मीदवार400 रुपये
विकलांग उम्मीदवार400 रुपये
Other उम्मीदवार600 रुपये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *