Public Provident Fund: PF के पैसे से बन सकते करोड़पति, जाने डिटेल्स
Public Provident Fund (PF): यदि आप अपना पैसा किसी ऐसी योजना में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, जिसमें आपका पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहे और आपको अच्छा रिटर्न भी हासिल हो सके, तो आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड के बारे में अवश्य ही जानना चाहिए।
आप इसमें लंबे पीरियड के लिए सुरक्षित इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप इस योजना की सहायता से आसानी से बिना जोखिम लिए अपने करोड़पति बनने के सपने को भी साकार कर सकते हैं। योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि, गवर्नमेंट इन्वेस्टमेंट स्कीम के साथ इसमें आपकी सेविंग के अलावा इनकम टैक्स की धारा 80c के अंतर्गत टैक्स की बचत करने का मौका भी आपको प्राप्त हो जाता है।
ये रहे PF स्कीम के फीचर्स
Public Provident Fund योजना में इन्वेस्टमेंट की बात करें, तो आप सिर्फ ₹100 से ही इस योजना में अपना अकाउंट खुलवाकर इन्वेस्टमेंट करना चालू कर सकते हैं। आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट में 1 साल में कम से कम ₹500 और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं और कोई भी भारत में रहने वाला व्यक्ति इस योजना के तहत अकाउंट ओपन करवा सकता है।
बताना चाहते हैं कि, आपको इस योजना मे कम से कम 15 साल के लिए इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होती है। हालांकि आप चाहे तो 15 साल पूरा हो जाने के बावजूद भी 5 साल के क्रम में इन्वेस्टमेंट को आगे बढ़ा सकते हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट ओपन करने के तीसरे साल के पश्चात आप अपने अकाउंट पर लोन भी हासिल कर सकते हैं और 7 साल पूरा हो जाने के बाद आपातकाल की सिचुएशन में 50% पैसा अपने अकाउंट से निकाल सकते हैं।
इस योजना में आपके पास यह भी ऑप्शन होता है कि, आप अपने अकाउंट में नॉमिनी को शामिल करें, ताकि आपके ना रहने पर अकाउंट को नॉमिनी के द्वारा चलाया जा सके या फिर अकाउंट का पैसा उसे दिया जा सके।
ऐसे बन सकते है करोड़पति
गवर्नमेंट के द्वारा PF योजना में वर्तमान के समय में 7.1% का ब्याज दिया जा रहा है और योजना में आप कम से कम 15 साल के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। यदि आपके द्वारा योजना में हर साल डेढ़ लाख रुपये अर्थात हर महीने आप 12500 इन्वेस्ट करते हैं तो 15 साल पूरा होने के बाद आपकी टोटल जमा राशि 22, 50, 000 होगी और इस पर आपको 18,18,209 का ब्याज भी मिलेगा।
इस प्रकार से आपको टोटल रकम 40,68,209 रुपए की मिलेगी। अब यदि आप योजना में इन्वेस्टमेंट को 5 साल के लिए आगे बढ़ाते हैं, तो आप 30 लाख रुपए तक इकट्ठा कर सकेंगे और इस पर आपको 36,58,288 रुपए का ब्याज मिलेगा। इस प्रकार से मैच्योरिटी के बाद आपको टोटल 66,58,288 रुपए प्राप्त होंगे
अगर आप इसे 5 वर्ष के लिए बढ़ते है तो 37,50,000 का मूलधन जमा कर पाएंगे और उस पर 65,58,015 रुपये का ब्याज मिलता है, तो 25 वर्षों बाद आपको 1,03,08,015 रुपये मिलेंगे। इस तरह आप PF से करोड़पति बन सकते है।